बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

छात्रों से अवैध शुल्क वसूली मामला : जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कॉलेज के प्राचार्य से माँगा स्पष्टीकरण

छात्रों से अवैध शुल्क वसूली मामला : जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कॉलेज के प्राचार्य से माँगा स्पष्टीकरण

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर स्थित रीतलाल सूर्यदीप यादव इंटर कॉलेज में छात्रों से फॉर्म भरने और रजिस्ट्रेशन के नाम पर अवैध शुल्क वसूली का मामला सामने आया था. छात्रों से शुल्क लेने के बाद उन्हें इसका रशीद नहीं दिया जा रहा था. 

 नवादा में छात्रों से भरी स्कूल बस पलटी, 9 छात्र घायल, एक की हालत गंभीर

इस मामले को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक की ओर से कार्रवाई की गयी है. इस मामले को लेकर पहले विभाग की ओर से कॉलेज का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान कॉलेज में न ही प्राचार्य मिले और न ही कोई शिक्षक. कॉलेज के कर्मचारी से शुल्क के एवज में ली जा रही राशि की रशीद मांगी गयी. जिसे कर्मचारी नहीं दिखा पाया. 

हजारों समर्थकों के साथ जन अधिकार पार्टी में शामिल हुए पूर्व विधायक रामचंद्र यादव, पप्पू यादव ने किया स्वागत

छात्रों ने टीम को बताया की शुल्क के लिए रशीद नहीं दी जाती है. इस मामले को लेकर विभाग की ओर से प्राचार्य से स्पष्टीकरण माँगा गया है की कोई न उनके कॉलेज की मान्यता रद्द करने के लिए समिति को प्रतिवेदित किया जाए. इसके लिए कॉलेज को दो दिन का समय दिया गया है.  

मुजफ्फरपुर से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News