बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अरेराज नगर पंचायत में एसडीओ ने नगर पंचायत प्रतिनिधियों का कराया शपथ ग्रहण, शराबबंदी में की सहयोंग करने की अपील

अरेराज नगर पंचायत में एसडीओ ने नगर पंचायत प्रतिनिधियों का कराया शपथ ग्रहण, शराबबंदी में की सहयोंग करने की अपील

MOTIHARI : मोतिहारी के अरेराज अनुमंडल कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को पीजीआरओ लखिन्द्र पासवान की अध्यक्षता में नगर पंचायत से निर्वाचित मुख्य पार्षद , उपमुख्य पार्षद व वार्ड पार्षद को पद व गोनीयता की शपथ दिलायी गयी। अरेराज पीजीआरओ द्वारा मुख्य पार्षद ,उप मुख्य पार्षद सहित वार्ड पार्षदों को पद व गोपनीयता की लिखित शपथ पढ़वाया गया। वही सभी के उज्वल भविष्य की कामना किया गया। 


शपथ के उपरांत डीएसपी रंजन कुमार द्वारा मुख्य पार्षद ,उप मुख्य पार्षद व वार्ड पार्षदों से सरकार के शराबबंदी को सफल बनाने में पुलिस व प्रशासन से कदम से कदम मिलाकर चलने की आग्रह किया गया। वही विवाह सहित उत्सव में अश्लील गानों पर रोक लगाते हुए हथियार लहराने व प्रदर्शन करने पर पूर्णतः रोक लगाने में पुलिस की मदद करने की बात कही गयी। विधि व्यस्था में मदद करते हुए किसी भी जातीय व आपराधिक मामला में तुरन्त थाना पुलिस सहित वरीय पदाधिकारी को सूचना देने की बात कही गयी। 

एसडीओ संजीव कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि नगर पंचायत बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव की नगरी है। मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद सहित सभी वार्ड पार्षद एकजुटता के साथ नगर पंचायत का चौमुखी विकास कर राज्य मे प्रथम स्थान लाए। मुख्य पार्षद ,उप मुख्य पार्षद व वार्ड पार्षद को एसडीओ व डीएसपी द्वारा पुष्प गुच्छ  देकर सम्मानित किया गया। 

इस मौके पर मुख्य पार्षद अमितेश कुमार पण्डेय उर्फ रनटू पण्डेय ने कहा कि निर्वाचित सभी वार्ड पार्षदों के सहयोग से विना किसी भेदभाव के  नगर पंचायत का चौमुखी विकास किया जाएगा। नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद अमितेश कुमार पांडेय उर्फ रनटू पण्डेय, उपमुख्य पार्षद अहमद अली राजा, पार्षद मनिका देवी, रामनारायण प्रसाद, हकती देवी, स्वाति आनंद, अंशु कुमारी, श्रीकांत देवी, निक्कू पांडेय, राम दुलारी देवी, ज्योति गुप्ता, कृष्णभूषण दास, मीना देवी, खुशबू कुमारी, प्रमोद महतो, प्रभु प्रसाद गुप्ता को मजिस्ट्रेट द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया। 

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट 

Suggested News