बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बांका में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा गोबर को भी बना देते हैं हलुआ

बांका में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा गोबर को भी बना देते हैं हलुआ

BANKA : बांका लोकसभा क्षेत्र के बलियामहरा मैदान में सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चुनावी सभा को संबोधित किया। उनके मैदान में आते ही कार्यकर्ताओं ने लालू-राबड़ी जिंदाबाद तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाए। इसके पूर्व इंडिया गठबंधन के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव का गर्म जोशी से स्वागत किया। इसके बाद मंच पर तेजस्वी यादव को वहां पर मौजूद नेताओं ने बड़ा माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान तेजस्वी के निशाने पर प्रधानमंत्री मोदी और सीएम नीतीश कुमार रहें। इस दौरान उन्होंने राजद प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव के लिए वोट मांगा। मंच से उन्होंने कहा की मात्र 17 महीने में 5 लाख नौकरियां दी,चाचा नहीं पलटे होते तो 10 लाख नौकरी ओर देते। साथ ही कहा की हमारी सरकार बनने पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे। एक करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे। जिस पर तालियों की गर्माहट से चुनाव सभा स्थल गूंज उठा। सोमवार को 3:45 बजे बांका के मैदान में जैसे ही हेलीकॉप्टर उतरा तो लालू-राबड़ी जिंदाबाद एवं तेजस्वी यादव जिंदाबाद और बांका लोकसभा के प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव जिंदाबाद के नारे से गुजंने लगा।

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बांका से राजद प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव को लालू जी ने राष्ट्रीय जनता दल से उम्मीदवार बनाया है। इसलिए आप लोग लालू जी का सम्मान रखते हुए इनको यहां से जीत हासिल करवाइए। आगे उन्होंने कहा कि महागठबंधन की 17 महीने की सरकार में जिस तरह से बिहार में ऐतिहासिक कार्य हुआ था,यह सारे आगे भी करने का प्रयास कर रहे थे। उसी समय चाचा पलटी मार कर चले गए, नहीं तो कुछ और काम होते। 

उन्होंने कहा कि आज देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी, महंगाई,शिक्षा, गरीबी बनी हुई है। लेकिन भाजपा सरकार इस बात पर ध्यान न देकर इधर-उधर के मुद्दों पर बात कर लोगों का ध्यान भटकाती रहती है। इससे सावधान रहने की सभी को जरूरत है। मोदी जी ने वादा किया था कि सरकार बनेगी तो लोगों को नौकरी देंगे साथी प्रत्येक खाते में 15-15 लख रुपए जमा होगा। क्या ऐसा हुआ, इस पर जनसभा में उपस्थित लोगों ने कहा नहीं। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो 15 अगस्त को एक करोड़ लोगों को नौकरी देंगे। और रक्षाबंधन के दिन गरीब माता बहनों को 1 लाख आर्थिक सहायता देंगे। भारत में 30 लाख पद खाली है। 70 लाख नए पद सृजित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज करते हुए तेजस्वी ने कहा कि मोदी जी कहते हैं की बहुत बड़ी गारंटी है। मोदी जी बता दीजिए की नीतीश चाचा फिर पलटेंगे की नहीं। भाजपा वाले तलवार बांट रहे हैं, लेकिन हम कलम बांट रहे हैं। तलवार बाटेंगे तो बबुआ जेल जाएंगे।

राजद के घोषणा पत्र में 24 वचन किये गये हैं। जिसमें ड्युटी के दौरान अर्द्धसैनिक बलों के जवान की मृत्यु होने पर शहीद का दर्जा देने, दो सौ युनिट ब बिजली मुफ्त, बिहार में पांच नये एयरपोर्ट का निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा में सुधार के साथ किसानों एमएसपी का लाभ देने सहित अन्य क्षेत्र में व्यापक सुधार के साथ विकास कार्य किया जायेगा। उन्होंने उपस्थित लोगों से राजद के प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव को मत देकर जिताने का अपील किया।

बांका से चन्द्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट

Suggested News