बेतिया में कलयुगी माँ की करतूत, नवजात बच्ची को सरकारी अस्पताल के परिसर में फेंका, गार्ड की तत्परता से बची जान

BETTIAH : बेतिया के नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल परिसर में आज एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली है। जिससे अस्पताल प्रशासन मे हड़कंप मच गया। अस्पताल प्रशासन नवजात बच्ची के इलाज में जुटा है। नवजात बच्ची एक दिन की बताई जा रही है। 

बताया जा रहा है कि बुधवार की अहले सुबह अनुमंडलीय अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड के पीछे जलजमाव के बीच बच्ची की रोने की आवाज आ रही थी। जैसे ही नाइट गार्ड के रूप में तैनात प्रदीप गिरी ने आवाज सुनी। उसने अपने सहयोगियों के साथ जलजमाव वाले गड्ढे में घुस कर लावारिस हालत में फेकी गई नवजात बच्ची को बाहर निकाला। 

बच्ची के जीवित होने पर उसने इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को दिया। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन बच्ची की इलाज में जुट गया है। इस संबंध मे नाइट गार्ड प्रदीप कुमार ने बताया की बच्ची फिलहाल सुरक्षित है उसका ईलाज चल रहा है। साथ ही उसने यह भी बताया की बच्ची को किसी ने ऊंची इमारत से फेंक दिया था।  जिसपर बच्ची के रोने के आवाज सुन उसे बाहर निकालकर इलाज कराया जा रहा है। 

Nsmch

वही अस्पताल में तैनात एक महिला स्वास्थ्य कर्मी ने बताया की बच्ची को गार्ड साहब लाये है जो की अस्पताल के पीछ फेंकी हुई थी। फिलहाल उस बच्ची की सफाई व ईलाज कर उसे दुध पिलाया जा रहा है। वही बच्ची का इलाज कर रहे डॉक्टर ब्रजकिशोर ने बताया की बच्ची फिलहाल स्वस्थ है। साफ सफाई कर उसे अस्पताल प्रशासन की तरफ से दुध दिया जा रहा है।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट