BETTIAH : पश्चिम चंपारण के सिरिसिया थाना क्षेत्र के प्रॉपर्टी डीलर के द्वारा दर्ज कराया गया फर्जी लूट कांड का बेतिया पुलिस ने पर्दाफाश किया है। घटना में शामिल पांच अपराधियों को घटना में प्रयुक्त बाइक, लूटे गए मोबाइल, एक पिस्टल, एक कारतूस और दो मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि छह सितंबर को सिरिसिया थाना में प्रॉपर्टी डीलर को पैर में गोली मार पांच लाख रुपए के साथ मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले को लेकर प्रॉपर्टी डीलर आदित्य तिवारी ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने एक एसआईटी का गठन कर इसका उद्भेदन किया।
एसपी ने बताया की पैसे का गबन करने के लिए प्रॉपर्टी डीलर ने खुद ही साजिश रची थीं। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, दो मैगजीन और एक बाइक के साथ आदित्य तिवारी सहित घटना में शामिल सभी साथियों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार सभी अपराधियों का अपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट