बेतिया में रणक्षेत्र में तब्दील हुआ सरकारी अस्पताल, शिक्षक, हेडमास्टर और छात्र आपस में भिड़े

BETTIAH : पश्चिम चम्पारण के मझौलिया थाना क्षेत्र का एक स्कूल परिसर आज रणक्षेत्र का मैदान बन गया। रजिस्ट्रेशन फॉर्म को लेकर शिक्षक, हेडमास्टर और छात्र सभी लोग आपस में भिड़ गये। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।

घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की मझौलिया थाना क्षेत्र के बरवा गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में जहां रजिस्ट्रेशन फॉर्म को लेकर शिक्षक , हेडमास्टर और छात्र-छात्राओं में जमकर हिंसक झड़प हुई है जिसमें कई बच्चों की हल्की छोटी आई है। बताया जा रहा है कि शिक्षक अमित राम बच्चों को रजिस्ट्रेशन फॉर्म को लेकर बेवजह फटकार लगा रहे थे। 

Nsmch

इसका विरोध छात्र-छात्राओं ने किया। जिस पर नाराज शिक्षक ने छात्रों की जम कर पिटाई कर दी। इसका विरोध हेड मास्टर अनामुल हक ने किया तो शिक्षक और हेड मास्टर में तु-तु मैं मै होने लग गई। इसी इस गांव के रहनेवाले शिक्षक अमित राम ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दे दी। 

देखते ही देखते अमित राम शिक्षक के पूरे परिजन स्कूल परिसर में लाठी फटे डंडे लेकर घुस आए और हेड मास्टर के साथ छात्र-छात्राओं पीटने लगे। जिसमें ईंट पत्थर भी दोनों पक्षों से चले। पूरा स्कूल रण क्षेत्र में तब्दील हो गया। लगभग दो-तीन घंटे तक स्कूल में अफरा तफरी माहौल रहा। सूचना पर पहुंची मझौलिया पुलिस मामले को कड़ी मशक्कत के बाद शांत कराया।

बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट