बेतिया में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, आधा दर्जन लोग हुए जख्मी

BETTIAH : पश्चिम चम्पारण के बेतिया में जमीनी विवाद में 3 राउंड फायरिंग हुई है। जिसमें दो लोगों को गोली लगी है और आधा दर्जन लोग जख्मी हुए हैं। घटना नरकटियागंज के शिकारपुर थाना अंतर्गत नौतनवा गांव की है। जहां धान रोपनी को लेकर दो पक्षों में देखते देखते हिंसक झड़प हो गई।
इस दौरान एक पक्ष के द्वारा तीन राउंड फायरिंग कर दी गई। जिसमें दूसरे पक्ष के दो लोग गोली लगने से घायल हो गए हैं। वही दोनों पक्ष के भिड़ंत में आधा दर्जन लोग घायल हैं। इलियास संतरेज नाम के व्यक्ति को गोली लगी है।
बता दे की 10 कट्ठा जमीन के लिए दो पक्षों में पूर्व से विवाद चल रहा था। आज सुबह-सुबह धान रोपनी में दोनों पक्षों में मारपीट हो गई और देखते ही देखते एक पक्ष ने फायरिंग करना शुरू कर दिया।
घायलों का इलाज जीएमसीएच बेतिया में चल रहा है। वहीं इस मामले की जांच शिकारपुर थाना की पुलिस कर रही है। फायरिंग की इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट