भागलपुर में बच्चों का निवाला बेच रहे प्रधानाध्यापक को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा, जमकर किया बवाल

BHAGALPUR: जहां एक तरफ अपर मुख्य सचिव के.के पाठक शिक्षा और स्कूल की व्यवस्था को लेकर के सख्त हैं। सभी जिलों में स्कूलों की जांच करते दिखते हैं। कर्मियों में सुधार का दिशा निर्देश भी देते हैं। यहां तक की सप्ताह में जिला स्तर के अधिकारियो तक को जांच करने का निर्देश देते हैं। प्रत्येक दिन अधिकारी भी जांच करते दिखते हैं। वहीं संध्या में अधिकारियों के साथ vc करके स्थिति का जायजा भी लेते हैं। और आवश्यक दिशा निर्देश भी देते हैं। लेकिन इन अधिकारियों के द्वारा किस तरह जांच की जा रही है। इसका पोल यह खबर खुल रही है।
दरअसल, जिले में आए दिन बच्चे बच्चियों को अपनी मांगों को सरकार और सरकार के अधिकारियों तक पहुंचने के लिए सड़क तक को जाम करना पड़ता है। यहां तक की छोटे छोटे बच्चे अपनी हक के लिए अपने निवाले के लिए स्कूल में हल्ला बोल रहे हैं। ताजा मामला भागलपुर जिला के सुलतानगंज प्रखंड के कटहरा पंचायत के मध्य विद्यालय कुमारपुर कटहरा का है। जहां प्रधानाध्यापक प्रभाकर कुमार के द्वारा विद्यालय के बच्चों का निवाला बेचने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी अनुसार प्रधानाध्यापक बच्चों के खाने के लिए आई चावल छुपके से रसोईया के द्वारा बेचने का काम कर रहे थे। वहीं चावल बेचने ले जाने के क्रम में ग्रामीणों ने रसोईया को रंगेहाथ पकड़कर जमकर हंगामा किया है। वहीं स्कूल के बच्चों को भर पेट खाना नहीं मिलने पर बच्चों ने भी स्कूल में हंगामा किया। ग्रामीण एंव बच्चों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रभाकर कुमार पर स्कूल का चावल चोरी कर रसोईया गायत्री देवी के द्वारा गाँव के ही व्यपारी को बेचने का आरोप लगाते हुए स्कूल में जमकर हंगामा किया है।
वहीं अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक प्रभाकर कुमार पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले को लेकर स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रभाकर कुमार ने बताया कि चावल बेचने का आरोप ग्रामीणों और बच्चों द्वारा गलत लगाया जा रहा है। चावल को रिफ्रेश के लिए गांव के ही लोगों के पास भेजा जा रहा था। इस घटना की जानकारी उपमुखिया सीता देवी एंव प्रतिनिधि संजय मंडल, वार्ड अध्यक्ष प्रतिनिधि तेजनारयण कुमार को मिलने पर स्कूल पहुंचकर मामले को शांत कराते हुए उच्च अधिकारी को सूचना देकर कानूनी कार्रवाई कराने की बात कही है।