छपरा में असामाजिक तत्वों ने बालू लदे ट्रैक्टरों में की तोड़फोड़, सड़क जाम कर किया बवाल

CHAPRA : छपरा के ओल्हनपुर मोड़ के पास कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा बालू लदे ट्रैक्टरों में तोड़फोड़ करते हुए उनके टायरों को काटकर शिवगंगा मुख्य पथ को अवरुद्ध कर जाम कर दिया गया। हालांकि बाद में इस घटना की सूचना मिलने पर दलबल के साथ थानाध्यक्ष आर के सिंह के पहुंचने पर सभी उपद्रव करने वाले फरार हो गये।

बाद में प्रभारी सीओ तरुण कुमार एवं अन्य अधिकारी पहुंचे और क्षतिग्रस्त सभी ट्रैक्टर जो बिना चालान के अवैध बालू का परिवहन कर रहे थे। उन्हें जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। पुलिस ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा ट्रैक्टरों में तोड़फोड़ किया गया और टायर काट दिये गये। जिसके बाद सड़क जाम भी कर दिये।

बाद में स्थानीय पुलिस को सूचना मिली तो थानाध्यक्ष दलदब के साथ पहुंचे। जहाँ से उपद्रवी फरार हो गये। इस मामले में पुलिस ने किसी तरह घंटो मेहनत करने के बाद सड़क के ट्रैक्टर को किनारे किये। प्रभारी अंचलाधिकारी ने अवैध बालू लदे आठों ट्रैक्टर पर कार्रवाई करने की बात कही। जबकि पुलिस उपद्रवी की पहचान में जुटी थी।

छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट