छपरा में पहले पत्नी का पति से हुआ झगड़ा, फिर संदिग्ध परिस्थिति में हुई पत्नी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

छपरा में पहले पत्नी का पति से हुआ झगड़ा, फिर संदिग्ध परिस्थि

CHAPRA: बिहार के छपरा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आय़ा है। जहां एक महिला की संदिग्ध स्थित में मौत हो गई है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।  

दरअसल, जिले के मढ़ौरा के पकहां में एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

वहीं घटना के संबंध में बताया जाता है कि पकहां निवासी सुखदेव राय की पत्नी सुगांति देवी का पति से झगड़ा हुआ था। वहीं सुबह महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना महिला के मायके के लोगों को दी। जिसके बाद मृतका के परिजन मौके पर पहुंचे और इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। 

Nsmch