गया में चांदी की लॉकेट के लिए बदमाश ने की युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

GAYA : जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों के द्वारा एक व्यक्ति को हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्या करने वाले एक अपराधी को धर दबोचा है। बाकी अपराधी की तलाश जारी है।

 

इस संदर्भ में गया के सिटी एसपी हिमांशु ने बताया कि बुनियादगंज क्षेत्र में एक व्यक्ति को अपराधियों के द्वारा हत्या कर दी गई थी। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छानबीन शुरू की। इस दौरान एक अपराधी को नवादा जिले के बारसलीगंज से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Nsmch

उन्होंने कहा की गिरफ्तार अपराधी का नाम का नाम सौरभ है। इस पर बुनियादगंज थाना में भी पहले से अपराधिक मामले दर्ज है। उन्होंने यह भी बताया कि हत्या का मुख्य कारण का पता चला कि मृतक पिंटू पासवान ने सौरव कुमार से एक चांदी का लॉकेट छीन लिया था। 

जिसके कारण सौरव कुमार ने पीट-पीटकर कर और नुकीले  धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में और भी लोग शामिल है। पुलिस उसे भी जल्द गिरफ्तार करेगी।

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट