बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया में असामाजिक तत्वों ने तालाब में डाला जहर, डेढ़ लाख की मरी मछलियाँ, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

गया में असामाजिक तत्वों ने तालाब में डाला जहर, डेढ़ लाख की मरी मछलियाँ, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

GAYA : जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के रेवाड़ा स्थित तीन एकड़ रकवा वाले तालाब में असामाजिक तत्वों द्वारा ज़हर डालने से लगभग दस क्विंटल मछलियां मर गई। पीड़ित रेवाड़ा गांव निवासी तालाब मालिक मो.एमाद आलम ने बेलागंज थाने में आवेदन दिया है। 


घटना के सम्बन्ध में पीड़ित मो.एमाद ने बताया कि रेवाड़ा स्थित तीन एकड़ जमीन पर रहे तालाब में अज्ञात लोगों ने जान बूझकर ज़हर डाल दिया है। ज़हर डालने से शुक्रवार से तालाब में मछलियों के मरने का सिलसिला जारी है। 

कहा की अब तक दस क्विंटल से भी अधिक मात्रा में मछलियां मर गई है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए होगी। पीड़ित ने आवेदन में गांव के हीं अपने एक विरोधी के प्रति इस साज़िश में शामिल होने की आशंका जताते हुए पुलिस से अपनी जान माल की सुरक्षा का आग्रह किया है।

Suggested News