गया में बेख़ौफ़ बदमाशों ने गोली मारकर की युवक की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस

गया में बेख़ौफ़ बदमाशों ने गोली मारकर की युवक की हत्या, परिजनो

GAYA : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में गया के गुरारू थाना क्षेत्र के तिनेरी गांव में एक 18 वर्षीय युवक की गोली मार कर बदमाशों ने हत्या कर दी।

बताया जा रहा है की युवक अपने  नानी के घर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। मारे गए युवक अंकित कुमार का शव बधार से बरामद किया गया है। अंकित मंगलवार की रात 10 बजे से घर से लापता था। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है। 

हालाँकि युवक की किस वजह से हत्या की गयी है। इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी लेने में जुटी है। वहीँ कहा की हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उधर घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।

गया से मनोज की रिपोर्ट