गया में शिक्षक दम्पत्ति के बेटे ने नीट परीक्षा में मारी बाजी, माता-पिता ने मिठाई खिलाकर दी बधाई

GAYA : नीट की परीक्षा में बोधगया के एक होनहार छात्र ने अच्छे अंक हासिल कर ऑल इंडिया में अच्छी रैंक हासिल कर लिया है। बोधगया के एक छोटे से मुहल्ले  मस्तीपुर में रहने वाले संजीव पासवान का पुत्र शुभम कुमार ने अच्छे रैंक लाकर बोधगया का नाम रोशन किया है।

शुभम ने नीट 2023 की परीक्षा में 720 में 632 स्कोर हासिल किया और 13113 रैंक और एससी कैटेगरी में 290 अंक प्राप्त कर  अपने माता पीता का नाम रोशन किया है। बुधवार को शुभम के पिता संजीव पासवान और माता सुशीला देवी शिक्षक संजय कुमार सुमन ने मिठाई खिलाकर बधाई दिया। 

Nsmch

गौरतलब है की शुभम कुमार के माता और पिता दोनो पेश से सरकारी शिक्षक है। शुभम कुमार के दादा स्वर्गीय कृष्णा पासवान  भी शिक्षक पद ने रिटायर्ड कर गए थे। उनका कुछ दिन पूर्व देहांत हो गया था। शुभम के पिता संजीव पासवान ने बताया की शुभम सीबीएससी का छात्र है और मैट्रिक और इंटर के परीक्षा में भी अच्छे अंक हासिल किया था।

बोधगया से संतोष की रिपोर्ट