मोतिहारी- बिहार के शिक्षा मंत्री जिस जिला के प्रभारी मंत्री है और जहां पर प्रत्येक सप्ताह शिक्षा विभाग के राज्य परियोजना निदेशकका दौरा होता है. वहां के शिक्षा विभाग अपने कारनामों को लेकर एक बार फिर से चर्चा में है. यहां के शिक्षा विभाग में कार्यरत डाटा ऑपरेटर की अजब गजब कहानी है. कभी डाटा ऑपरेटर के इशारे पर डीईओ कार्यालय चलाने को लेकर सुर्खियों में रहता है तो कभी डाटा ऑपरेटर के द्वारा बीईओ से गली गलौज करने को लेकर सुर्खियों में रहता है .जिला में चर्चा है कि आखिर शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कौन जी मजबूरी है कि डाटा ऑपरेटर के हनक के सामने अधिकारी नत मस्तक है . जिला शिक्षा कार्यालय में कार्यरत डाटा ऑपरेटर और अधिकारियों के कारनामे का मामला अभी जांच में चल रहा है कि दूसरा ताजा मामला कोटवा प्रखंड शिक्षा कार्यालय में कार्यरत एक डाटा ऑपरेटर पर बीईओ ने गाली गलौज करने और अभद्र व्यवहार करने को लेकर एजेंसी को रिपोर्ट किया है . बीईओ के रिपोर्ट के बाद बहाल करने वाले एजेंसी ने डाटा ऑपरेटर से कार्रवाई को लेकर स्पष्टीकरण की मांग किया है .मामला कोटवा प्रखंड शिक्षा कार्यालय का बताया जा रहा है.
कोटवा प्रखंड शिक्षा कार्यालय में कार्यरत डाटा ऑपरेटर राजू कुमार प्रखंड शैक्षणिक आंकड़ा प्रबंधन केंद्र से M 2 C प्राइवेट सोलुशन कम्पनी के नोडल पदाधिकारी संजय कुमार ने कार्रवाई को लेकर स्पष्टीकरण का मांग किया है . स्पष्टीकरण में कहा गया है कि आपका नियुक्ति कोटवा बीआरसी में प्रखंड शैक्षणिक आंकड़ा केंद्र का ससमय कार्य पूर्ण करने के लिए नियुक्त किया गया है लेकिन बीईओ के रिपोर्ट के अनुसार डाटा ऑपरेटर कार्यालय में राजनीति करता है . शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार की भी शिकायत मिली है. बीईओ द्वारा रिपोर्ट किया गया है कार्य का निष्पादन ससमय नही किया जाता है.।पूछने पर बीईओ के साथ गाली गलौज मारपीट करने पर उतारू हो जाते है .पूर्व में भी प्रधान शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार व धमकी की शिकायत मिली थी जिसको लेकर वरीय पदाधिकारी द्वारा पूछने पर आपके द्वारा अपशब्द भाषा का प्रयोग किया गया था. जो कि घोर लापरवाही,अनुशासनहीनता,कर्तव्यहीनता का द्योतक है.
से M 2 C प्राइवेट सोलुशन कम्पनी के नोडल पदाधिकारी संजय कुमार ने कोटवा प्रखंड शिक्षा कार्यालय में कार्यरत डाटा ऑपरेटर राजू कुमार प्रखंड शैक्षणिक आंकड़ा प्रबंधन केंद्र से स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा है कि 24 घंटे के अंदर पटना कार्यालय में सदेह उपस्थित होकर अपना पक्ष रखे की क्यों नहीं आपकी सेवा समाप्त कर दिया जाय?निर्धारित समय अवधि में अपना पक्ष नहीं रखने पर कंपनी नियुक्ति को रद्द कर देगी .
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार