मोतिहारी में युवक का बाल मुड़कर थूक चटवाने का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

MOTIHARI : मोतिहारी में युवक को बेहरमी से मारपीट कर सर का बाल छीलकर थूक चटवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एक युवक के साथ हुई घटना बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर पूर्व मुखिया व वर्तमान मुखिया के बीच वर्चस्व की लड़ाई को लेकर हुई घटना बतायी जा रही है। थूक चटवाने वाला युवक वर्तमान मुखिया का समर्थक बताया जा रहा है।
घटना पीपरा थाना क्षेत्र सागर पंचायत का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो के बाद क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा है। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित युवक के पिता ने कल्याणपुर थाना में रंगदारी नही देने पर उठाकर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर करवाई में जुट गई है। हालाँकि NEWS4NATION इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
युवक की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोबिन्दपुर गांव के उज्ज्वल कुमार के रूप में किया गया है। सोशल मीडिया पर युवक एक मुखिया का समर्थक बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने पर युवक के परिजनों ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ रंगदारी नही देने पर जबरन उठाकर ले जाकर मारपीट करने ,थूक चटवाने व सर का आधा बाल मुड़वाने का आरोप लगाया है।
सदर डीएसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक युवक के साथ मारपीट करने,थूक चटवाने व बाल मुड़वाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर कल्याणपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमरी की जा रही है।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट