मुजफ्फरपुर में तीन दिन से घर में बंद डेड बॉडी को उठाने पहुंचे थानेदार साहब करने लगे अजीब हरकत, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल तो मच गया बवाल..

मुजफ्फरपुर में तीन दिन से घर में बंद डेड बॉडी को उठाने पहुंच

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में एक बाद एक अपराधिक घटनाओं का सिलसिला जारी है। एक बार फिर संदिग्ध हालत में युवक का शव मिलने के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि शव पिछले तीन दिनों से कमरे में बंद था। वहीं कमरे से बदबू आने के बाद शक हुआ तो पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। 

वहीं पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर युवक का शव पड़ा हुआ था। वहीं इस दौरान पुलिस की अजीबी गरीब हरकत कैमरे में कैद हो गई। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में थानेदार साहब ड्यूटी के दौरान सिगरेट का कश लगाते दिख रहे हैं। वहीं अन्य पुलिस कर्मी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाने में लगे हुए थे। वीडियो में दिख रहे शख्स सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल बताए जा रहे हैं। 

दरअसल, घटना सकरा थाना क्षेत्र के विष्णुपुर बघनगरी गांव की है। मृतक की पहचान 45 वर्षीय दिलीप कुमार के रुप में हुई हैं, जो पेशे से शिक्षक था और गांव में बच्चों को कोचिंग पढ़ाने का काम करता था। बताया जा रहा है कि दिलीप के परिवार के लोग दिल्ली रहते हैं और वह अकेले ही गांव में रहता था। परिजनों ने बताया कि दिलीप उनसे बातचीत नहीं करता था। सोमवार की शाम एक व्यक्ति उन्हें खोजने आए थे तो दरवाजा अंदर से ही बंद था। कई बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद दिलीप ने दरवाजा नहीं खोले, तो लोगों को शक हुआ।

दरवाजा तोड़ने पर पाया गया कि दिलीप का शव चौकी के नीचे पड़ा हुआ था और उसका मुंह काला हो गया था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस दौरान तीन दिनों से घर में पड़ा डेड बॉडी उठाने पहुंचे थानेदार और पुलिस टीम तो थानेदार मास्क लगाकर सिगरेट पीने लगे। वहीं यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको लेकर अब बिहार पुलिस पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं।