नवादा में युवक की पीट-पीटकर हत्या, दुकान में की तोड़फोड़ 7 लाख रुपया लूटे, पुलिस ने कहा - मामला की हो रही है जांच

NAWADA : नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने निकलकर आया है। जहां पुलिस ने हत्या के बाद शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है। मृतक युवक की पहचान राधेश्याम केवट के 18 वर्षीय पुत्र गांधी कुमार के रूप में किया गया है।

बता दें कि आप पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पंसाला गांव का है। बताया जाता है कि 10 की संख्या में रहे बदमाशों ने दुकान में घुसकर पहले तोड़फोड़ किया और फिर दुकान में बैठे गांधी यादव को दुकान से उठाकर ले गए और जमकर पिटाई किए और सिर पर टांगी से वार के जिसके कारण गांधी यादव की मौत हो गई। मौत के बाद मृतक के भाई ने गांव की ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है और कहा है कि दुकान में रखा 7 लाख रुपया भी लूट कर चला गया और मेरे भाई का पीट-पीटकर हत्या कर दिया है। 

मृतक के भाई ने कहा कि ऑनलाइन  राशन का दुकान खोले हैं और पिटाई करने वाला युवक अक्सर ऑनलाइन करने के लिए आता था लेकिन सर्वर डाउन रहने के कारण ऑनलाइन नहीं कर पाते थे जिसके वजह से वह लगातार गुस्सा में था और शनिवार की रात अचानक मेरे दुकान पर पहुंचा अब मेरे भाई के साथ मारपीट किया और दुकान में रखा पैसा भी लूट कर चला गया और मेरे भाई के साथ मारपीट करते हुए दुकान से काफी दूर ले गया और टांगी से सिर पर वार किया।

Nsmch
NIHER

 जिसके कारण ही मेरा भाई की घटना स्थल पर मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते प्रभारी डीएसपी थाना प्रभारी अनिकेत मौके पर पहुंच के पूरे मामला की जांच कर रहे हैं उन्होंने कहा की हत्या हुई है लूट की कोई बात अभी सामने नहीं आया है। जल्द ही इस मामला में पुलिस एक खुलासा करेंगे कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।