पटना में बेख़ौफ़ बदमाशों ने छात्र को गोली मारकर किया जख्मी, इलाज के लिए पीएमसीएच किया गया रेफर

PATNA : पटना में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। ताज़ा मामला पटना से सटे मसौढ़ी में सामने आया है। जहाँ आज एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला है।
दरअसल मसौढ़ी में दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा एक किशोर को गोली मारकर घायल कर दिया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से जख्मी किशोर को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया है। घायल किशोर की पहचान मसौढ़ी के लखीबाग मुहल्ला निवासी राजकुमार केशरी के 15 वर्षीय पुत्र ध्रुव केसरी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार ध्रुव केसरी मसौढ़ी के सेंट मैरी स्कूल में दसवीं का छात्र था। आज सुबह वह अपने घर से मसौढ़ी के पटेल नगर मोहल्ले में गया था। जिसके बाद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पूरे घटना के पीछे क्या कारण है। मसौढ़ी पुलिस इसकी जांच करने में जुटी हुई है। जांच उपरांत ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पटना से सुजीत की रिपोर्ट