बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 के समापन के बाद बैडमिन्टन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, एमडी संजीव मिश्रा में विजेता खिलाड़ी को किया पुरस्कृत

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 के समापन के बाद बैडमिन्टन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, एमडी संजीव मिश्रा में विजेता खिलाड़ी को किया पुरस्कृत

PATNA: पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने पूर्णिया में कला संस्कृति का माहौल बना दिया है। समाज के युवा पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए काम करने वाले कला, संस्कृति एवं खेल प्रेमी गण आगे बढ़ हिस्सा ले रहे हैं। पूर्णिया जिला के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। आने वाले समय में क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबॉल, एथलेटिक्स के साथ - साथ विभिन्न खेलों का आयोजन समाज के खेल प्रेमियों एवं खेल संगठनों के द्वारा आयोजित किया जाना है।

ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 के समापन के उपरांत वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजन आनंद "सर " के द्वारा बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई।  डॉ राजन आनंद के द्वारा खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरस्कार राशि भी दी गई।

डी एस ए कैंप बनाम जिला कैंप के बीच मुकाबला खेला गया। बैडमिंटन एकल के फाइनल मुकाबला डीएसए कैंप के ई सोमेश आनंद रिशु और जिला स्कूल कैंप के सौमिक के बीच मुकाबला खेला गया। डी एस ए कैंप के ई सोमेश आनंद रिशु ने सौमिक को 21-18 एवं 21-10 हराकर विजेता बना। विजेता बनने पर डा राजन आनंद "सर" ने नगद राशि देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किए।

Suggested News