बाबा बागेश्वर पर अंगूली उठाने के उत्साह में मर्यादा भूल गए सहकारिता मंत्री, सभा में सभी के सामने करने लगे बहन बेटियों के कपड़े उतारने का बात

बाबा बागेश्वर पर अंगूली उठाने के उत्साह में मर्यादा भूल गए सहकारिता मंत्री, सभा में सभी के सामने करने लगे बहन बेटियों के कपड़े उतारने का बात

GAYA : बिहार में बागेश्वर थाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम कुछ दिन बाद होनेवाला है। लेकिन उनके कार्यक्रम को लेकर बिहार में खूब सियासत हो रही है। जिसमें एक तरफ राजद के तमाम मंत्री और विधायक उनके बिहार दौरे का विरोध कर रहे हैं, वहीं इसमें अब बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव भी शामिल हो गए हैं। गया जिले के फतेहपुर के गुरपा में  आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान  उन्होंने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। 

सहकारिता मंत्री  ने आचार्य धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना साधते हुए कहा कि बागेश्वर बाबा बेटी और बहनों को भूत के नाम पर नचाते हैं और वहां महिलाओं का कपड़ा खुल जाता है, जो लोग बागेश्वर बाबा का समर्थन कर रहे हैं उनकी मां और बहन खुद दरबार में क्यों नहीं जाती हैं? बागेश्वर बाबा के दरबार में जो महिलाएं सुनने जाती हैं वहां कपड़ा खुल जाता है.इस दौरान वह इतने उत्साहित हो गए कि अपनी भाषा की मर्यादा का भी ख्याल नहीं रखा कि उनकी सभा में कई लोग मौजूद हैं।

राम अयोध्या गए तो अब हनुमान का ले रहा सहारा

डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के पास अब भगवान राम नहीं हैं क्योंकि उनकी स्थापना तो अयोध्या में हो गई है. अब हनुमान को लाए हैं और उसी की सभी जगह खुद चर्चा करा रहे हैं. बागेश्वर बाबा के राज आ रहा है. 

वहीं, आगे उन्होंने चुनाव के समय में हाफ पैंट वाली किसी मैडम की कहानी सुनाने लगे, लेकिन हाफ पैंट वाली मैडम कौन है? यह नहीं बताया. कहा कि चुनाव के समय में दिल्ली से हाफ पैंट वाली मैडम आएगी और सब लड़का उसके पीछे पीछे जाने लगता है. इस दौरान उन्होंने जातीय गणना अनिवार्य बताया. कहा कि उसी के आधार पर आरक्षण और अधिकार मिलता

Find Us on Facebook

Trending News