बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

..तो BJP को नहीं मिले 40 नेता? स्टार प्रचारकों की लिस्ट में एक 'नेता' का नाम दो जगह पर, 'गिरिराज' को नौवें पायदान पर जगह दी गई

..तो BJP को नहीं मिले 40 नेता? स्टार प्रचारकों की लिस्ट में एक 'नेता' का नाम दो जगह पर, 'गिरिराज' को नौवें पायदान पर जगह दी गई

PATNA : बिहार में बोचहां सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। इस चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। बीजेपी ने चुनाव आयोग को अपने 40 नेताओं की लिस्ट दी है। जिसमें पहले नंबर पर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल हैं। लिस्ट में सबसे खास बात यह है कि सूची में एक ही नेता का नाम दो बार दर्ज है। इस तरह से लिस्ट को चालीस नाम देकर भरा गया है। सूची में 12 वें और 30 वें नंबर पर एक ही नेता का नाम दर्ज है। वहीं कद्दावर नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को नौवें स्थान पर जगह दी गई है। इनके पहले लिस्ट में मंगल पांडेय का नाम दर्ज है। 

गिरिराज सिंह को नौवें पायदान पर जगह मिली

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह की तरफ से चुनाव आयोग को स्टार प्रचारकों की लिस्ट भेजी गई है। पहले नंबर पर प्रदेश अध्यक्ष हैं । वहीं दूसरे नंबर पर बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव जबकि तीसरे नंबर पर सह प्रभारी हरीश द्विवेदी का नाम है। तारकिशोर प्रसाद चौथे नंबर पर तो रेनू देवी को पांचवे नंबर पर जगह दी गई है। सुशील मोदी को छठे स्थान,नित्यानंद राय को सातवां,मंगल पांडे को आठवां और गिरिराज सिंह सिंह को नौवें पायदान पर रखा गया है। जानकार बताते हैं कि गिरिराज सिंह जिस समाज से आते हैं उस समाज का वोटर बोचहां विधानसभा क्षेत्र में काफी है। भूमिहार वोट बोचहां में निर्णायक हैं। गिरिराज सिंह उस समाज के बड़े नेता माने जाते हैं। इसके बाद भी भाजपा नेतृत्व ने गिरिराज सिंह को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नौवें स्थान पर जगह दी है।  

राधामोहन सिंह का नाम दो जगहों पर 

वहीं, स्टार प्रचारकों की सूची में 12 वें नंबर पर राधामोहन सिंह का नाम है। वहीं 30 वें नंबर पर भी राधामोहन सिंह का ही नाम दर्ज है। एक ही नेता का दो जगहों पर नाम दर्ज किये जाने पर चर्चा शुरू हो गई कि क्या बीजेपी को 40 नाम नहीं मिले...लिस्ट पूरा करने के लिए एक ही नेता का नाम दो जगह दर्ज करना पड़ा? 

भाजपा स्टार प्रचारकों की लिस्ट में इन नेताओं के अलावे पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, प्रेम कुमार, राधा मोहन सिंह, नंदकिशोर यादव, अश्विनी कुमार चौबे, नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ,भिखूभाई दलसानिया, शाहनवाज हुसैन, राजीव प्रताप रूडी, जनक चमार, सम्राट चौधरी, रामसूरत कुमार, अजय निषाद, डॉ संजय पासवान, राजकुमार सिंह, विवेक ठाकुर, गोपाल नारायण सिंह, ओम प्रकाश यादव, राजेंद्र गुप्ता, मिथिलेश तिवारी ,राधा मोहन सिंह, प्रमोद चंद्रवंशी, पिंकी कुशवाहा, नीतीश मिश्रा, राजेश वर्मा, सिद्धार्थ शंभू, देवेश कुमार, संजीव चौरसिया, सुशील चौधरी, निवेदिता सिंह और लाजवंती झा शामिल है।

अपनी सीट वापस लेने  की तैयारी

जिस तरह से बीजेपी ने बोचहां उपचुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की फौज उतारी है। उसके बाद यह कहना गलता नहीं होगा कि बीजेपी इस सीट को जीतने को लेकर कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती है।2020 चुनाव में वीआईपी के हिस्से में गए बोचहां विधानसभा उप चुनाव जीतना पार्टी के लिए बड़ी चुनौती है। क्योंकि यहां पार्टी की उम्मीदवार बेबी कुमारी का मुकाबला दिवंगत विधायक मुसाफिर पासवान के बेटे और राजद कैंडिडेट अमर पासवान से है। 

देखें लिस्ट......

Suggested News