बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

AGNIPATH : तोड़फोड़ की आशंका को देखते हुए बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बढ़ाई गई सुरक्षा, सभी बड़े नेताओं ने बनाई दूरी, पसरा सन्नाटा

AGNIPATH : तोड़फोड़ की आशंका को देखते हुए बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बढ़ाई गई सुरक्षा, सभी बड़े नेताओं ने बनाई दूरी, पसरा सन्नाटा

PATNA : जिस तरह से आज सुबह से ही प्रदेश के अलग अलग जिलों में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय और पार्टी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है, उसे देखते हुए राजधानी पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में हमले की आशंका बढ़ गई है। जिसे देखते हुए पार्टी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां दंगा नियंत्रक फोर्स सहित वाटर कैनन की तैनाती कर दी गई है. वहीं पार्टी  कार्यालय में भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों लगा दिए गए हैं। साथ  ही पूरे कार्यालय के कर्मियों को भी वापस  भेजा जा रहा है। 

सभी नेताओं ने बनाई दूरी

आम दिनों में जहां पार्टी कार्यालय में बड़े नेताओं का आना जाना लगा रहता है। वहीं आज जिस तरह से हंगामा किया जा रहा है। उसे देखते हुए पार्टी के सारे बड़े नेताओं  ने पार्टी कार्यालय से दूरी बना ली है। सुबह से कोई नेता पार्टी दफ्तर नहीं पहुंचा है। कहीं न कहीं जिस तरह से पार्टी नेताओं को  जिस तरह से निशाना बनाया जा रहा है,  उसके बाद कोई भी नेता अब खुलकर सामने आने से बचने की कोशिश में है।

अब तक मधुबनी, सासाराम, नवादा, लखीसराय सहित कई जिलो में पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना सामने आ चुकी है। कुछ जगहों पर पार्टी कार्यालय में आगजनी की घटना हुई है। वहीं बेतिया में डिप्टी सीएम रेणु देवी, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के आवास पर पथराव किया गया है। इसके अलावा आज लौरिया विधायक विनय बिहारी का भी घेराव किया गया है। इससे पहले कल विधायक अरुणा देवी और छपरा विधायक पर भी हमला किया गया था



Suggested News