पटनाः बिहार विधानपरिषद में आज अग्रहरी वैश्य का मुद्दा उठा. भाजपा विधान पार्षद दिलीप जायसवाल ने विप में सवाल उठाया कि अग्रवाल जाति किस कैटेगरी में है. बिहार में जब जातीय गणना हो रही है तो इस जाति के लोग अपने को किस वर्ग में पायेंगे. इस पर स्पष्ट किया जाना चाहिए। भाजपा विधान पार्षद ने बजाप्ता एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी का उदाहरण दिया.
एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी का दिया उदाहरण
विधान परिषद सदस्य दिलीप जायसवाल ने सदन में कहा कि अग्रवाल जाति अग्रहरी वैश्य समाज में आता है. इसे एनेक्स्चर-2 में आना चाहिए. एक उदाहरण देते हुए विधान पार्षद ने सदन में बताया कि बिहार में एक बड़े आईएएस अधिकारी हैं. हम उनका नाम नहीं लेंगे लेकिन वे किशनगंज जिले से आते हैं. जब वे आईएएस बने थे तो जाति प्रमाण पत्र के लिए डीएम ऑफिस में काफी दौड़े थे. अग्रवाल जाति को किस श्रेणी में रखा जाय इसको लेकर उन्हें काफी पापड़ बेलना पड़ा था. बड़ी मुश्किल से उन्हें श्रेणी-2 का प्रमाण पत्र मिला था.
सरकार जारी करे स्पष्ट आदेश
भाजपा विधायक के अलावे कई अन्य विधान पार्षदों ने भी इस चर्चा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि सरकार को इस संबंध में अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। क्यों कि अग्रवाल जाति पिछड़ी जाति में है. लिहाजा सामान्य प्रशासन विभाग इस संबंध में स्पष्ट अधिसूचना जारी करे.