छठ पर्व पर हुए गोलीकांड और शराब से हुई मौत की घटनाओं बीजेपी ने सरकार को घेरा, कहा – नीतीश कुमार के कंट्रोल से बाहर हो गया है बिहार

छठ पर्व पर हुए गोलीकांड और शराब से हुई मौत की घटनाओं बीजेपी ने सरकार को घेरा, कहा – नीतीश कुमार के कंट्रोल से बाहर हो गया है बिहार

PATNA : बिहार में छठ पर्व समाप्त होते ही अपराधिक घटनाओं का सिलसिला शुरू हो गया है। लखीसराय, वैशाली, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, छपरा, गोपालगंज सहित कई जिलों में हत्या, जहरीली शराब से मौत और दूसरी अपराधिक घटनाएं सामने आ चुकी है। जिसके बाद बिहार की खराब कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा ने नीतीश कुमार की सरकार पर बड़ा हमला किया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में जिस तरह छठ के दौरान अपराधिक घटनाएं सामने आई है, इससे साबित हो गया है कि अपराधियों को रोक पाना सरकार के वश में नहीं रहा है। 

पटना में मीडिया में बातचीत के दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि आमतौर पर छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के दौरान अपराधी, माफिया शांत रहते हैं। लेकिन इस बार पावन पर्व छठ पर भी माफिया, अपराधी सक्रिय रहे। लखीसराय में एक ब्राह्मण परिवार के नरसंहार की कोशिश की गई। इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और अपराधी को पकड़ने में पुलिस विफल है।

शराब से हुई मौत पर पुलिस के काम पर सवाल

सम्राट चौधरी ने कहा कि सीतामढ़ी और गोपालगंज में इस दौरान जहरीली शराब से 10 से अधिक घर उजड़ गए। पुलिस 10 से अधिक लोगों की मौत के बाद अब मामले को छिपाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब सरकार में बैठे लोगों को कुछ याद नहीं रहता तो फिर उनकी पुलिस का विश्वास लोगों में कहां रह पाएगा। 

हकीकत है कि हर दिन किसी न किसी जिले में बिहार का कोई बच्चा अनाथ हो रहा है तो बहनों और माताओं की मांग सूनी हो रही है। जिसके लिए नीतीश सरकार जिम्मेदार है। इस सरकार से करबद्ध प्रार्थना है कि वह अब बिहार को बख्श दें

Find Us on Facebook

Trending News