बड़े डॉक्टर के नर्सिंग होम पर आयकर का छापा, टैक्स चुकाने में हेराफेरी के बाद कार्रवाई

 बड़े डॉक्टर के नर्सिंग होम पर आयकर का छापा, टैक्स चुकाने में हेराफेरी के बाद कार्रवाई

AURANGABAD : आयकर विभाग पटना की टीम ने शहर के आस्था नर्सिंग होम पर छापा मारा है। और नर्सिंग होम के कंप्यूटर व दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। आयकर के छापे से शहर के अन्य नर्सिंग होम में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। करीब एक घंटे तक कार्रवाई जारी रही। 

इस दौरान क्लिनिक के कुछ कर्मीयों एवं चिकित्सक से आवश्यक पूछताछ की जा रही है। जबकि कार्रवाई की भनक लगते ही कुछ कर्मी फरार हो गए। हालांकि इस दौरान आयकर विभाग पटना की टीम छापेमारी के संबध में कुछ भी बताने से इंकार कर रही हैं। 

 नर्सिंग होम में मरीजों की आमद की जानकारी जुटाई जा रही हैं। सूत्रों की माने को नर्सिंग होम द्वारा इनकम टैक्स जमा करने में हेराफेरी की आशंका है, जिसके चलते यह कार्रवाई हुई है। आयकर के छापे से शहर के नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मच हुआ है

मेडिकल स्टोर भी निशाने पर

छापा मारने आई आयकर टीम ने नर्सिंग होमों के मेडिकल स्टोरों की भी जांच की। मेडिकल स्टोरों से रोजाना की ब्रिकी पर भी निगाह गढ़ाई गई। सूत्रों के मुताबिक मेडिकल स्टोर का भी पूरा लेखा जोखा कब्जे में लिया गया है और आगे की करवाई जारी है।

Find Us on Facebook

Trending News