बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

..तो भाजपा से बढ़ी नजदीकी ? AIIMS में भर्ती 'कुशवाहा' से मिलने BJP नेता पहुंच गए...चर्चाओं का बाजार गर्म

..तो भाजपा से बढ़ी नजदीकी ? AIIMS में भर्ती 'कुशवाहा' से मिलने BJP नेता पहुंच गए...चर्चाओं का बाजार गर्म

PATNA:  जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली एम्स में भर्ती हैं. वे शरीर का चेकअप को लेकर गुरूवार को अस्पताल में भर्ती हुए हैं. खुद कुशवाहा ने फोटो ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और बताया कि वे रूटीन चेकअप को लेकर एम्स में भर्ती हुए हैं. हाल के दिनों में उपेन्द्र कुशवाहा अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि वे नाराज हैं. राजद के विधायक सुधाकर सिंह व मंत्री चंद्रशेखर पर कार्रवाई की मांग व अपरोक्ष तौर पर उप मुख्यमंत्री बनने की मंशा के बाद राजनीतिक गलियारे में चर्चा तेज है कि वे पार्टी से नाराज हैं. इसी बीच वे पटना से दिल्ली पहुंच गए और एम्स में भर्ती हो गए हैं. इधर, उनका हालचाल लेने जेडीयू के नेता नहीं बल्कि भाजपा नेता एम्स पहुंच गए हैं. 

भाजपा नेताओं ने कुशवाहा से की मुलाकात 

दिल्ली एम्स में भर्ती उपेन्द्र कुशवाहा से मिलने आज बिहार बीजेपी के तीन नेता पहुंच गए। पूर्व विधायक प्रेमरंजन पटेल, संजय टाइगर व राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व सदस्य योगेन्द्र पासवान एक साथ पहुंचे. तीनों नेताओं ने उपेन्द्र कुशवाहा का हाल-चाल जाना . अब भाजपा नेताओं का उपेन्द्र कुशवाहा से मिलने को लेकर अलग राजनीतिक चर्चा शुरू हो गई है. चर्चा शुरू हो गई है कि उपेन्द्र कुशवाहा का भाजपा नेताओं से नजदीकी बढ़ती जा रही है. अस्पताल में भर्ती कुशवाहा का हाल-चाल लेने जेडीयू के नेता दिल्ली नहीं गए, पर भाजपा नेता दिल्ली जाकर उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ले रहे. 

बता दें, उपेंद्र कुशवाहा को लेकर पिछले दिनों बिहार की राजनीति में इस बात की खूब चर्चा रही कि वह बिहार के दूसरे डिप्टी सीएम हो सकते हैं. नीतीश को लेकर आरजेडी नेताओं की बदजुबानी को लेकर भी कुशवाहा काफी मुखर रहे हैं. बीते दिनों उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि आरजेडी द्वारा मंत्री चंद्रशेखर और विधायक सुधाकर सिंह के खिलाफ कार्रवाई में देरी से उन अटकलों को बल मिल सकता है कि लालू प्रसाद यादव की पार्टी ने बीजेपी के साथ समझौता कर लिया है.



Suggested News