PM मोदी के बिहार दौरे से इंडिया गठबंधन को होगा फायदा, पाटलिपुत्र से महागठबंधन प्रत्याशी मीसा भारती का तंज

PATNA: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बिहार दौरे पर हैं। पीएम मोदी लगभग हर चरण के सीटों पर चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने पटना में बीते 12 मई को रोड शो भी किया। पीएम मोदी के बिहार आने से विपक्षी उनपर हमलावर हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित तमाम विपक्ष के नेता पीएम पर जोरदार हमला बोल रहे हैं। वहीं पीएम मोदी एक बार फिर 21 मई को बिहार आने वाले हैं। पीएम बिहार में 2 बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। वहीं पीएम के रैली को लेकर महागठबंधन से पाटलिपुत्र प्रत्याशी मीसा भारती ने हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि पीएम जितनी बार बिहार आएंगे, इंडिया गठबंधन को ही फायदा होगा।
दरअसल, पाटलिपुत्र से राजद प्रत्याशी मीसा भारती ने कहा कि, "जितना पीएम मोदी और उनके मंत्री बिहार का दौरा करेंगे उतना INDIA गठबंधन को फायदा होगा क्योंकि जनता इनके चेहरों को देखकर आक्रोशित हो रही है, 10 वर्षों में इन्होंने जो वादे किए थे उसमें से एक भी पूरा नहीं किया इसलिए वे जितनी जनसभा, रोडशो करेंगे उतना INDIA गठबंधन को फायदा होगा"।
जानकारी अनुसार 21 मई को पीएम बिहार आएंगे। पीएम बिहार में दो बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी पहले पूर्वी चंपारण में सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी राधा मोहन सिंह के पक्ष में वोट मांगेंगे तो वहीं सिवान में भी सभा को संबोधित कर जदयू के प्रत्याशी विजयलक्ष्मी कुशवाहा के लिए वोट मांगेंगे। पीएम की रैली को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गई है।
मालूम हो कि, यह पीएम का 7वीं बिहरा दौरा होगा। लोकसभा चुनाव शुरू होने से पहले से लेकर अब तक पीएम मोदी 6 बार बिहार दौरे पर आ चुके हैं। इस दौरान पीएम 10 बड़ी रैलियों को संबोधित किए हैं साथ ही उन्होंने पहली बार पटना में रोड शो भी किया। पीएम ने 4 अप्रैल से जमुई से चुनावी प्रचार का आगाज किया था। जिसके बाद अब तक को 10 सभाओं को संबोधित कर एनडीए प्रत्याशी के लिए वोट मांग चुके हैं।