बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

साल के पहले दिन भारत ने बनाया रिकॉर्ड, जानिए कितने बच्चों का इस दिन हुआ जन्म?

साल के पहले दिन भारत ने बनाया रिकॉर्ड, जानिए कितने बच्चों का इस दिन हुआ जन्म?

NEWS4NAION DESK : साल 2020 की शुरुआत हो चुकी है. बात करें साल के पहले दिन यानि 1 जनवरी 2020 की तो इस दिन पूरी दुनिया में करीब 3 लाख 86 हज़ार बच्चों ने जन्म लिया था. बच्चों के कल्याण के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनिसेफ के मुताबिक इसमें भारत का स्थान पहला है. जहां एक जनवरी को 69,000 बच्चे पैदा हुए. इसके बाद चीन का स्थान है जहां 44,760 बच्चों ने जन्म लिया.

इसे भी पढ़े : बीबी से परेशान शख्स ने पटरी काट कर किया एलान, 50 करोड़ दो पत्नी को ले जाओ नहीं तो मचेगी भयानक तबाही

उधर यूनिसेफ की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है की बच्चों के जन्म के मामले में नाइजीरिया का तीसरा स्थान है. जहाँ साल के पहले दिन 20 हज़ार 210 बच्चों ने जन्म लिया. 

इसे भी पढ़े :  BHEL में 10वीं पास के लिए बिना परीक्षा दिए नौकरी पाने का बड़ा मौका, पढ़े पूरी खबर...

इसके बाद पाकिस्तान का स्थान आता है जहाँ 1 जनवरी को 14 हज़ार 910 बच्चों ने जन्म लिया. इसी दिन इंडोनेशिया में 13 हज़ार 370, यूएसए में 11 हज़ार 280, कांगो में 9 हज़ार 400, इथोपिया में 9 हज़ार 20 और बांग्लादेश में 8 हज़ार 370 बच्चों ने जन्म लिया.

इसे भी पढ़े : चिटफंड मामले में ED ने डीजेएन कंपनी की 1.66 करोड़ की संपत्ति जब्त की

 दुनिया में 2020 के पहले बच्चे का जन्म फिजी में हुआ. बताया जा रहा है की 12 बजकर 10 मिनट पर इस बच्चे का जन्म हुआ है. यूनिसेफ की ओर से यह भी बताया गया है की भारत में 69 हज़ार बच्चे हर दिन पैदा होते है. यह भी बताया गया है की 50 लाख बच्चों का जन्म घर में ही होता है.


Suggested News