बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड से,पिछले वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का हिसाब चुकता करेगी टीम इंडिया?

सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड से,पिछले वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का हिसाब चुकता करेगी टीम इंडिया?

डेस्क-आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 अपने अंत को तेजी से बढ़ रहा है. मेगा इवेंट के लीग स्टेज के सभी मुकाबले पूरे हो चुके है. हमें इस वर्ल्ड कप की 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमें भी मिल गई है. वर्ल्ड कप में दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को मुंबई खेला जाएगा. ये मैच काफी रोमांचक होने का दावा करता है. वहीं टीम इंडिया पिछले वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का अपना पुराना हिसाब चुकता करना चाहेगी. जबकि न्यूजीलैंड एक बार भी भारत के सपनो पर पानी फेरने की उम्मीद में हैं. 

 इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीयय टीम ने लीग चरण में लगातार नौ मैच जीते हैं. भारत ने टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी टीमों को हराया। हालांकि नॉकआउट चरण में भारत की टक्कर उस टीम से हो रही है, जिसने पिछले कई आईसीसी इवेंट में भारत की नाक में दम कर रखा है. न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ मैनचेस्टर में 2019 विश्व कप में मिली हार अभी भी भारतीय टीम के जेहन में ताजा होगी. इसके बाद कीवी टीम ने कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 2021 आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भी हराया था.  

टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने लीग स्टेज के अपने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है. एक वर्ल्ड कप में लगातार 9 मुकाबले जीतने के साथ टीम ऐसा करने वाली तीसरी टीम बन गई है. टीम ने अंक तालिका में शीर्ष पर खत्म किया. वहीं न्यूजीलैंड की बात करें तो टीम ने काफी अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन बाद में टीम बैकफुट पर चली गई थी. हालांकि एक समय में टीम को बाहर होने का भी डर सताने लगा था. लेकिन टीम ने वापसी की और चौथे स्थान पर अपनी जगह पक्की कर ली. अब भारत से सेमीफाइनल में भिड़ने के लिए टीम तैयार है.  

भारत के सभी बल्लेबाज जबर्दस्त फॉर्म में हैं. रोहित 503 रन, गिल 270 रन और विराट कोहली 593 रन बनाकर टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वनडे में रिकॉर्ड 50वां शतक बनाने की दहलीज पर हैं. वह भारत की जीत के साथ यह आंकड़ा छूना चाहेंगे. हालांकि सेमीफाइनल में भारत के स्टार खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. कोहली पिछले विश्व कप के सेमीफाइनल में ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके हैं. वह 2019 और 2015 में सेमीफाइनल में एक रन पर आउट हो गए थे. भारत को मध्यक्रम के बल्लेबाजों केएल राहुल और श्रेयस अय्यर से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिन्होंने पिछले मैच में शतक लगाया था. भारत के लिए रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल खतरा बन सकते हैं, जबकि कप्तान केन विलियमसन का रिकॉर्ड भी बेहतर रहा है.  

Suggested News