खेल के दौरान नाले में जमे बारिश के पानी में डूबा मासूम, घंटों बाद परिवार पहुंचा तब तक उजड़ गई थी दुनिया

खेल के दौरान नाले में जमे बारिश के पानी में डूबा मासूम, घंटों बाद परिवार पहुंचा तब तक उजड़ गई थी दुनिया

KATIHAR : कटिहार में नाला में डूब कर छह साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के गरेरी टोला  कृषि विज्ञान केंद्र के समीप बन रहे नाले में डूबने से हुई है।  बच्चे की दर्दनाक मौत से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।

 दरअसल 6 साल का आदित्य घर के पास बन नाले के आस-पास खेल रहा था, इसी दरमियान पैर फिसलने से नाले में डूब गया। घंटों तक किसी ने उसकी कोई खोज खबर नहीं की। देर शाम तक वह नजर नहीं आया तो  घर वालों ने खोजबीन शुरू की तो नाले से शव बरामद किया गया। 

आनन-फानन में परिजनों ने सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, आदित्य के पिता अमित कुमार भगत पेशे से मजदूरी करते हैं, जो अपने बेटे के शव को गोद में लेकर रोते बिलखते नजर आए। वहीं बच्चे की मौत के बाद अस्पताल में मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गई। मामले में पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Find Us on Facebook

Trending News