बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गोपालगंज में 27 केन्द्रों पर होगी इंटर परीक्षा, 16 सौ वीक्षकों की हुई तैनाती, केन्द्रों पर लागू रहेगी धारा 144

गोपालगंज में 27 केन्द्रों पर होगी इंटर परीक्षा, 16 सौ वीक्षकों की हुई तैनाती, केन्द्रों पर लागू रहेगी धारा 144

GOPALGANJ : बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा एक फरवरी से होने वाली है। इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है ताकि कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न हो सके। साथ ही धारा 144 लागू रहेगी। 

दरअसल जिले में होने वाले बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पाली में होने वाली है। दोनो पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए हथुआ और सदर अनुमंडल में 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जिसमे 41,547 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी चौकसी रहेगी। 

सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी भी की जाएगी। परीक्षा के लिए वीक्षक की तैनाती का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 

एक बेंच पर दो परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा प्रत्येक चार केंद्र पर उड़नदस्ता टीम की तैनाती की गई है। जबकि प्रत्येक केंद्र पर दंडाधिकारी तैनात किए जाएंगे। वही 27 परीक्षा केंद्रों पर करीब 1600 वीक्षकों को तैनात किया गया है।

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट

Suggested News