बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अनलॉक- 2: जल्द पटरी पर दौड़ सकती हैं 23 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखिए चालू होने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट

अनलॉक- 2:  जल्द पटरी पर दौड़  सकती हैं 23 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखिए चालू होने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट

पटना : कोरोना संक्रमण को लेकर रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन बंद रखा गया था. 15 जोड़ी विशेष एसी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. बाद में एक जून से रेलवे बोर्ड की ओर से इन ट्रेनों के अलावा पूर्व -मध्य रेल क्षेत्र से 22 जोड़ी विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. 

जोन से होकर चलने वाली इन ट्रेनों के चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है. प्रस्ताव पर हरी झंडी मिलने की उम्मीद है. मंजूरी मिलते ही अमृतसर, गोवा, हावड़ा डिब्रूगढ़, गुजरात,मुंबई आना आसान हो जाएगा.

ट्रेनों की लिस्ट
जानकारी के मुताबिक कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त, सियालदह अमृतसर, डिब्रूगढ़ अमृतसर, एलटीटी गुवाहाटी, एलटीटी कामख्या, भागलपुर एलटीटी, आसनसोन सीएसटीएम, कामख्या दिल्ली, डिब्रूगढ़ लालगढ़, डिब्रूगढ़ दिल्ली, वास्कोडिगामा पटना, पोरबंदर मुजफ्फरपुर, इंदौर हावड़ा, पोरबंदर मुजफ्फरपुर, इंदौर हावड़ा, उधना दानापुर, सूरत मुजफ्फरपुर , सूरत भागलपुर, वलसाड मुजफ्फरपुर,भागलपुर दिल्ली, अगरतला देवघर, मधुपुर दिल्ली, यशवंतपुर भागलपुर, सिकंदराबाद पटना ट्रेन अप और डाउन दोनों दिशा में चलने का प्रस्ताव भेजा गया है. 

ढुलाई हुआ सस्ती
ग्राहकों को रियायत देते हुए चयनित रेलमार्गों पर बुक किए जाने वाले समान के मालभाड़ा में रियायत देना का निर्णय लिया गया है. लंबी दूरी के लिए  20 फीसदी और कम दूरी के लिए 50 फीसदी रियायतें मिलेंगी.

Suggested News