बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जनहित सेवा समिति ने पटना में चलाया शिक्षा जागरूकता अभियान, छात्रों को शिक्षा के लिए किया प्रेरित

जनहित सेवा समिति ने पटना में चलाया शिक्षा जागरूकता अभियान, छात्रों को शिक्षा के लिए किया प्रेरित

PATNA : जनहित सेवा समिति की ओर से आज पटना के कई इलाकों में शिक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया . इस मौके पर समिति के सदस्य मोहम्मद कमरुज्जमा, मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद मशीन और मुमताज अहमद मौजूद थे. 

समिति की ओर से लालू नगर, एफसीआई मुसहरी एवं ईसापुर नहर पर अभियान चलाया गया. इस मौके पर छात्रों को बताया गया की वे रेगुलर मोड में स्कूलिंग के माध्यम से 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे सकते हैं. उसके बाद आईटीआई, पॉलिटेक्निक, कंप्यूटर प्रोग्राम सीख कर अपना और अपने परिवार का भविष्य संवार सकते हैं. 

इस अभियान के तहत बैनर के माध्यम से भारतीय शिक्षा में अमूल्य योगदान के लिए पंडित मदन मोहन मालवीय, डॉ राधाकृष्णन, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, डॉ कलाम, निजाम हैदराबाद, सावित्रीबाई फुले, फातिमा शेख और मुंशी प्रेमचंद को याद किया गया. 

समिति के सदस्यों ने विद्यार्थियों के अभिभावकों को भविष्य में हर संभव मदद देने का भी आश्वासन दिया है. मोहम्मद शाहनवाज और उनकी टीम लगातार इस मुहिम में  लोगों को जागरूक कर रही हैं.

Suggested News