जदयू विधायक गोपाल मंडल की मेयर प्रत्याशी पत्नी बोली, कहा निर्दोष बेटे को पकड़ कर ले गई पुलिस, विरोधियों की बताया साजिश

BHAGALPUR : जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे को एसआईटी की टीम ने धर दबोचा। गौरतलब है की गोपालपुर विधानसभा सीट के जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल समेत चार लोगों पर जमीनी विवाद को लेकर गोलीकांड में वारंट जारी किया गया था। उसी बाबत आज एसआईटी की टीम ने तिलकामांझी शीतला स्थान के पास से गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल को धर दबोचा। कुछ दिन पहले गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल ने अपने बड़े पापा के रेस्टोरेंट में धूमधाम से क्रिसमस का सेलिब्रेशन किया था। बड़बोले नेता गोपाल मंडल के बेटे ने कहा था मेरे पिताजी किसी से नहीं डरते और मैं भी किसी से नहीं डरता। उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था।

एसएसपी के अनुसार 24 घंटे के अंदर पुलिस ने आशीष को किया गिरफ्तार

वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने एक दिन पहले ही मीडिया से मुखातिब होकर कहा था जमीनी विवाद के तहत गोलीकांड में अभियुक्त गोपाल मंडल का बेटा आशीष मंडल को जल्द गिरफ्त में लिया जाएगा और 24 घंटे के अंदर ही उसे पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया। 

सविता देवी ने कहा यह विपक्षियों की चाल है, मेरा बेटा निर्दोष है

गोपाल मंडल की पत्नी सविता देवी ने कहा मैं नगर निगम के चुनाव के तहत मेयर पद की प्रबल दावेदार हूं। मेरा मेयर बनना सुनिश्चित है। लोगों को इससे परेशानी हो रही है। वे मेरे राजनीतिक कैरियर में दाग लगाने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे चुनाव में खलल डालने के लिए विरोधियों ने ऐसा किया है। मेरा बेटा निर्दोष है। उन्हें प्रशासन बिना वारंट के पकड़ कर लेकर गई है। यह कहीं से सही नहीं है।

Nsmch

मां के कार्यालय में पकड़ा गया आशीष

तिलकामांझी के शीतला स्थान रोड के समीप  विधायक गोपाल मंडल की पत्नी के प्रचार प्रसार का कार्यालय था। उनका पुत्र आशीष प्रचार की तैयारी में लगा हुआ था। तभी पुलिस आई और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। वही मकान मालिक राजेश कुमार पांडे जिनके घर में यह कार्यालय चल रहा था। उनका कहना है कि पुलिस बिना पूछे किसी नोटिस के आई और गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल को पकड़ कर लेकर गई। यह कहीं से सही नहीं है। उन्हें बिना वारंट के नहीं ले जाना चाहिए था।

एएसपी ने कहा -यह तो होना ही था

भागलपुर के एसपी शुभम आर्य ने कहा की विधायक गोपाल मंडल के बेटे के अलावे अन्य चार और अभियुक्त हैं। जिन्हें हम लोगों ने कई दिनों से चिन्हित कर रखा था। आज चुनाव कार्य से गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष तिलकामांझी के एक भवन में कुछ कार्य में लगे हुए थे। तभी हमारी एस आई टी की टीम ने उसे धर दबोचा। जल्द और अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट