जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पहुंच रहे हैं लखीसराय दौरे पर, जानिए क्षेत्र भ्रमण में क्या है वजह

पटना. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र मुंगेर के दौरे पर रहेंगे. वे अपने संसदीय क्षेत्र के लखीसराय जिले के विभिन्न इलाकों का दौरा करेंगे और वहां विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे. ललन सिंह दोपहर में लखीसराय पहुंचेंगे और वहां जिले के अधिकारियों एवं जदयू के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर सकते हैं. 

बाद में वे बड़हिया प्रखंड के बड़हिया सुरजीचक पथ निर्माण का निरीक्षण करेंगे. इस सड़क निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में सुगम संपर्क की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित होगी. ललन सिंह विभाग द्वारा निर्मित कराए जा रहे इस मार्ग का निरीक्षण करेंगे. निर्माण स्थिति का जायजा लें बाद वे मुंगेर के लिए रवाना हो जाएंगे.

 ललन सिंह का लखीसराय दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस दौरान पार्टी के जिला स्तर के विभिन्न कार्यकर्ताओं से मिलकर वे पार्टी संबंधित विचार विमर्श कर सकते हैं. उनके लखीसराय दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह देखा जा रहा है. ललन सिंह के स्वागत के लिए बड़े स्तर पर तैयारी भी की जा रही है. 

Nsmch
NIHER