बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

JDU का तेजस्वी को करारा जवाब: समझ में नहीं आ रहा तो जेल यात्री से पूछो, सजायाफ्ता पिता धन वृद्धि में और CM नीतीश नवजात मृत्यु दर कम करने में लगे हैं

JDU का तेजस्वी को करारा जवाब: समझ में नहीं आ रहा तो जेल यात्री से पूछो, सजायाफ्ता पिता धन वृद्धि में और CM नीतीश नवजात मृत्यु दर कम करने में लगे हैं

PATNA : जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा की घोटालू बबुआ तेजस्वी यादव आपके सजायाफ्ता पिता धन वृद्धि में लगे रहे और नीतीश कुमार राज्य में नवजात मृत्यु दर की कमी करने में लगे रहे. वर्ष 2015-18 के बीच इसमें 10 अंकों की कमी आई है. 

उन्होंने कहा की 420 के आरोपी तेजस्वी यादव समझ में नहीं आ रहा है तो जेल यात्री पिता से पूछो की 12-23 माह के बच्चों के पूर्ण टीकाकरण प्रतिशत के सूचकांक में आगे कैसे. 2005-06 में 32 फीसदी और 2019-20 में 71 फीसदी हो गया. 

बता दें कि दो दिन पहले नीती आयोग की रिपोर्ट जारी की गई थी, जिसमें बिहार में  विकास के दावे की पूरी पोल खुल गई थी. रिपोर्ट के अनुसार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार देश में सबसे पिछड़े राज्यों में शामिल है, जहां अस्पताल में एक लाख मरीजों पर सिर्फ 6 बिस्तर की सुविधा उपलब्ध है. जबकि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक 20 बेड की सुविधा उपलब्ध है. नीति आयोग की रिपोर्ट सामने आने के बाद विपक्ष को मौजूदा नीतीश सरकार पर सवाल उठाने का मौका मिल गया है. इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर तंज कसा था....



Suggested News