बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

धारा 370 पर जदयू का यू टर्न, आरसीपी बोले-अब होना चाहिए इसका सम्मान

धारा 370 पर जदयू का यू टर्न, आरसीपी बोले-अब होना चाहिए इसका सम्मान

PATNA : जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाए जाने का विरोध कर रहे जदयू ने अचानक यू टर्न ले लिया है। जदयू का कहना है कि अब यह कानून बन गया है और इसका सम्मान होने चाहिए। 

पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने कहा है कि जब धारा 370 हटाने की बात हो रही थी और कानून बन रहा था तो उसके समर्थन और विरोध को लेकर सभी दलों का अपना-अपना मत था। जदयू जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने के विरोध में थी। पार्टी का मानना था कि यह जम्मू-कश्मीर के स्थाई निवासियों का विशेषाधिकार है और यह उनके पास रहना चाहिए। इसलिये हमलोग उस समय विरोध कर रहे थे। 

आरसीपी ने कहा कि अब धारा 370 हटाए जाने पर अब कानून बन गया है। इसलिए अब इसका सम्मान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म हो गया है। वह विशेष राज्य भी नहीं रहा। हमारा इतना कहना है कि केन्द्र सरकार जम्मू-कश्मीर मे विकास की गति को तेज करे और स्थानीय लोगों के मन में यह विश्वास पैदा करे कि उनके हितों को कोई नुकसान नहीं होगा। 

बता दें कि एनडीए का अभिन्न हिस्सा होने के बावजूद जदयू ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाए जाने का विरोध किया था।  

Suggested News