बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

JIO और सैमसंग Galaxy M साथ देंगे एक नई डिजिटल लाइफ, 22 फरवरी को दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक एक्सक्लूसिव सेल

JIO और सैमसंग Galaxy M साथ देंगे एक नई डिजिटल लाइफ, 22 फरवरी को दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक एक्सक्लूसिव सेल

N4N DESK: रिलायंस जियो और सैमसंग ने एक साथ अपने ग्राहकों को एक नई डिजिटल लाइफ का अनुभव प्रदान करने की घोषणा की है. इस पहल के तहत सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज के दो बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी एम 20 और गैलेक्सी एम 10 की सेल 22 फरवरी, 2019 को दोपहर 12.00 बजे से शुरू होगी.

एक्सक्लूसिव सेल ने जियो यूजर्स को नया एम सीरिज डिवाइस अन्य के मुकाबले पहले अपनाने का मौका दिया है और वे इसे सैमसंग.कॉम पर एक खास विंडो से इसे ले सकते हैं. ग्राहक सिर्फ जियो.कॉम और माईजियो के माध्यम से ही इस सेल में अपनी डिवाइस खरीद सकते हैं. गैलेक्सी एम सीरीज़ पर डबल डेटा का लाभ बचत के साथ-साथ असीमित वीडियो, संगीत, क्रिकेट और बहुत कुछ का आनंद लेने की स्वतंत्रता लाता है. जियो गैलेक्सी एम सीरीज डिजिटल लाइफ प्रपोजल तकनीक के जानकार युवा मिलेनियल्स के साथ एक बेजोड़ डिजिटल जीवन अनुभव की तलाश में शामिल होंगे. बिक्री के दिन, जियो ग्राहकों को जियो.कॉम और माईजियो एप्प पर सेल बैनर पर क्लिक करना होगा. अपने जियो नंबर के प्रमाणीकरण के बाद, वे इस बिक्री में आगे बढ़ सकते हैं और भाग ले सकते हैं. 

आपको बता दें कोई भी व्यक्ति जो 5 फरवरी, 2019 को या उसके बाद सैमसंग गैलेक्सी एम 20 या एम 10 खरीदता है और जियो सेवाओं का एक सक्रिय प्रीपेड ग्राहक है, इस ऑफर के लिए पात्र होगा. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए, गैलेक्सी एम सीरीज के उपयोगकर्ता को 5फरवरी, 2019 को या उसके बाद 198 रुपए या 299 रुपए का प्रीपेड प्लान रीचार्ज करना होगा. यह ऑफर 5 फरवरी 2019 से 5मई 2019 तक उपलब्ध है. डबल डेटा 10 डबल डेटा वाउचर के रूप में पात्र उपयोगकर्ताओं को दिया जाएगा, जिसका लाभ 5 फरवरी 2019 से 30 जून 2020के बीच लिया जा सकता है, यह ऑफर एम सीरीज के सभी भारतीय संस्करणों पर लागू है. इन दोनों फोन की सबसे खास बात इनका वॉटरड्रॉप नॉच इनफिनिटी-वी डिस्प्ले है. इसके अलावा दोनों ही फोन डुअल रियर कैमरे से लैस हैं.

गैलेक्सी एम 10 की कीमत और स्पेसिफिकेशन

गैलेक्सी एम 20 में 6.3 इंच का फुल एचडी+ इनफिनिटी वी डिस्प्ले और ऑक्टाकोर एक्सिनॉज 7904 प्रोसेसर मिलेगा. कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला 13 मेगापिक्सल और दूसरा पांच मेगापिक्सल का है. वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पावर के लिए सैमसंग गैलेक्सी एम 20 में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है जिसके लिए फोन के साथ 15 वॉट का फास्ट चार्जर मिलेगा. गैलेक्सी एम 20 को 3जीबी और 4जीबी रैम वैरिएंट व 32जीबी और 64 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है जिसे आप 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. कीमत की बात करें तो 3जीबी+32जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 10,990 रुपए और 4जीबी+64जीबी वाले वैरिएंट की कीमत 12,990 रुपए है. 

Suggested News