बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जीविका दीदियों को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद, डेढ़ करोड़ रूपये ऋण का किया गया वितरण

जीविका दीदियों को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद, डेढ़ करोड़ रूपये ऋण का किया गया वितरण

BAGAHA : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक प्रांगण में सोमवार को बगहा दो प्रखंड के 207 जीविका समूह की दीदियों को स्वरोजगार के लिए एक करोड़ 48 लाख चौबीस हजार रुपये बैंक क्रेडिट लिंकेज ऋण के तौर पर दिया गया। प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक वासिफ अली ने बताया कि जीविका समूह के दीदियों को यह ऋण स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से दिया गया है। 

उन्होंने कहा की जीविका समूह की दीदियां जो पांच सूत्र का पालन कर रही हैं। उन्हे हर संभव आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी सहयोग कर जीविकोपार्जन एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। इससे उनकी मासिक आय बढ़ेगी और वे आत्मनिर्भर भी होंगी। 

बीपीएम ने बताया कि उक्त राशि से जीविका समूह द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं व परिवारों काे ऋण देकर उनका उत्थान किया जाएगा। समय पर कर्ज को लाैटाने वाले समूह को अगली बार जरूरत की राशि को और बढ़ाकर उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि समाज के गरीब परिवार इस ऋण की राशि से अपने जरूरी कार्य कर सकें।

बगहा से माधवेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट 

Suggested News