बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दो-दो मरीजों की मौत के बाद नींद से जागा अस्पताल प्रबंधन, ICU से गायब पांच डॉक्टरों को जारी किया शो-कॉज नोटिस

दो-दो मरीजों की मौत के बाद नींद से जागा अस्पताल प्रबंधन, ICU से गायब पांच डॉक्टरों को जारी किया शो-कॉज नोटिस

BHAGALPUR : जिले के सबसे बड़े अस्पताल जेएलएनएमसीएच के सामान्य विभाग के आइसीयू में भर्ती कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत के बाद आखिरकार अस्पताल प्रबंधन नींद टूटी है। आइसीयू में ड्यूटी से गायब पांच डॉक्टरों को जेएलएनएमसीएच प्राचार्य डॉ हेमंत कुमार सिन्हा ने शोकॉज नोटिस जारी किया है। ये सभी 16 और 17 जुलाई को अपनी ड्यूटी से गायब थे।

अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि पांचों डॉक्टरों से संतोषजनक जवाब नहीं आने पर कठोर कार्रवाई होगी। इनके खिलाफ मामला भी दर्ज कराया जायेगा। इसके साथ ही आईसीयू में तैनात नर्सों की सूची भी मांग गई है। उनकी डयूटी की भी जांच की जा रही है। 

बता दें जिले के सबसे बड़े अस्पताल जेएलएनएमसीएच कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत की खबर सामने आई थी। परिजनों का आरोप था कि 55 साल के उनके मरीज सांस की बीमारी से पीड़ित थे और अस्पताल में भर्ती थे। सात दिनों तक उन्हें कोई भी चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर देखने ऩहीं आया था। जिससे उसकी मौत हो गई। 

वहीं 17 जुलाई को गायनी विभाग के आइसीयू में भर्ती एक महिला मरीज की मौत हो गयी थी। उक्त महिला के परिजनों ने आईसीयू के डॉक्टर के गायब होने का आरोप लगाया है। 

भागलपुर से अंजनी की रिपोर्ट

Suggested News