बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुश्किल में घिरे भारत को पहला टी-20 विश्व कप दिलानेवाले जोगिंदर शर्मा, युवक की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने दर्ज किया केस

मुश्किल में घिरे भारत को पहला टी-20 विश्व कप दिलानेवाले जोगिंदर शर्मा, युवक की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने दर्ज किया केस

DESK : 17 साल पहले भारत को पहले टी-20 विश्व कप में चैंपियन बनानेवाले क्रिकेटर जोंगिदर शर्मा बड़ी मुसीबत में पड़ गए हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ एक युवक की आत्महत्या के मामले में केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि जोगिंदर शर्म पर युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। फिलहाल, जोगिंदर शर्मा हरियाणा पुलिस में एसीपी के पद पर कार्यरत हैं। जोग‍िंदर शर्मा सहित छह लोगों के खिलाफ हिसार के आजाद नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। 

यह है पूरा मामला

गांव पाबडा की सुनीता ने दो जनवरी को आजाद नगर थाने में केस दर्ज करवायाा था कि उनका मकान को लेकर अजयवीर, ईश्वर प्रेम, राजेद्र सिहाग अन्यों के साथ अदालत में केस चल रहा है. इसी केस के कारण उसके बेटा पवन काफी परेशान रहता था. उसके बेटे ने एक जनवरी सुसाइड की थी. पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी इसके बाद परिजनों शिकायत पर छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. 

वही मृतक की मां ने पूर्व क्रिकेटर जोगिंदर, अजयवीर, ईश्वर प्रेम, राजेंद्र सहित एक अन्य पर  बेटे को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. गुरुवार को परिजनों ने एएसपी के सामने एससी- एसटी एक्टर धारा को जोड़ने समेत छह मांगे रखी थी. इसी को लेकर देर रात तक धरना  जारी रहा. धरने पर बैठे पवन के पर‍िजनों से मिलने डीएसपी अशोक कुमार पहुंचे. उन्होंने कहा कि अगर आप हिसार पुलिस की जांच से संतुष्ट नही है तो हिसार मंडल में आने वाले अन्य चार जिलो में किसी भी अधिकारी से जांच करवा सकते है।

हिसार के आजाद नगर थाना प्रभारी संदीप कुमार ने पवन के आत्महत्या के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। एएसपी राजेश कुमार मोहन ने कहा कि आरोपियों को खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए और एससी- एसटी की धारा जोड़ कर केस दर्ज कर लिया है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. परिजन तत्कालीन डीएसपी पर भी आरोप लगा रहे है अभी मामले की जांच की जा रही है. राजेश कुमार मोहन ने कहा कि जो पहले वाले केस की बात है उसकी फिर से दोबारा जांच करवाई जाएगी

जोग‍िंदर ने कहा मैं पवन को नहीं जानता

इसी बीच इस मामले को लेकर हिसार के सामान्य अस्पताल में धरना चल रहा है. परिजनो ने कहा कि मांगे नही माने जाने तक शव का अंतिम संस्कार नही करेंगे. इस मामले पर मामले पर तत्कालीन डीएसपी जोग‍िंदर शर्मा ने कहा यह मामला उनके संज्ञान में नही है. उन्होंने कहा कि मैं पवन को न तो जनता और न ही कभी मिला हूं. साढ़े तीन साल के कार्यकाल में काफी जांच की है इस तरह का कोई मामला  मेरे संज्ञान में नही है


Editor's Picks