कैमूर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, शराब की बड़ी खेप के साथ ट्रक चालक को किया गिरफ्तार

KAIMUR : एक तरफ जहां बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है। वहीं दूसरी तरफ आए दिन उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार में शराब की तस्करी होती रहती है। तस्कर आए दिन नए-नए हथकंडे अपनाते हैं। शराब को यूपी से बिहार में लाने के लिए कभी जनरेटर के अंदर तो कभी सब्जियों के आड़ मे आए दिन तस्कर शराब की तस्करी करते रहते हैं।
मोहनिया डीएसपी फैज अहमद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि कैमूर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश के रास्ते होकर बिहार में प्याज की आड़ में शराब की बड़ी खेप पहुंचने वाली है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंटी लिकर टास्क फोर्स और मोहनिया पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर 554 पेटी शराब जिसमें कुल 12372 बोतलों में 4949.28 लीटर शराब बरामद किया। वहीँ मौके से ट्रक में सवार चालक और सह चालक को गिरफ्तार कर थाने ले आई है। जब्त शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है।
गिरफ्तार ट्रक चालाक ने बताया की मुझे अंबाला से उत्तर प्रदेश के रास्ते होकर बिहार के पटना में यह ट्रक पहुंचाना था और वहां एक व्यक्ति को फोन करना था। लेकिन पुलिस के द्वारा मुझे कैमूर में ही पकड़ लिया गया।
दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान सुखविंदर सिंह जिला श्री मुक्तसर साहिब पंजाब और दूसरे की कालूराम जिला हनुमानगढ़ राजस्थान के रूप में हुई है। दोनों के पास से दो मोबाइल फोन और ट्रक को भी जप्त कर लिया गया है। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ कर रही है।
कैमूर से देवब्रत की रिपोर्ट