भागलपुर में करणी सेना ने कैंडल मार्च का किया आयोजन, राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामरी के हत्यारों को की जल्द गिरफ्तार करने की मांग

भागलपुर में करणी सेना ने कैंडल मार्च का किया आयोजन, राष्ट्री

BHAGALPUR : राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामरी की बेरहमी से हत्या कल उनके आवास राजस्थान के जयपुर में कर दी गई थी. हत्या के विरोध में जीरोमाइल, नवगछिया में करणी सेना के द्धारा एक श्रद्धांजलि सभा सह कैंडल मार्च किया गया. जिसमें में सुखदेव सिंह की हत्या पर काफी रोष करणी सेना के समर्थकों में दिखा. 


इस दौरान करणी सेना ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. स्थानीय लोगों ने एकसुर में हत्यारों की योगी मॉडल पर एनकाउंटर की मांग की. करणी सेना के प्रभारी रजनीश सिंह ने सरकार से मांग किया की केवल शूटर की ही नही. इसके पीछे जो भी लोग शमिल है. किसी को भी नही बक्शा जाए. 

Nsmch

कहा की अगर जल्द से जल्द हत्यारे को सजा नही मिली तो आगे सर्व समाज के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा. श्रद्धांजलि सभा में अमित सिंह, गौतम दा, नन्हे सिंह, रोनित सिंह, शुभम सिंह, राधा मोहन सिंह, सुभम सिंह राजपूत, छोटू भौदरिया, रितेश सिंह, विकी सिंह, रणवीर सहित सैंकड़ो लोग उपाष्ठित थे.

भागलपुर से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट