बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने पर कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने पर कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

LAKHISARAI : बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन का कार्य पूरा हो चुका है. कल यानी 8 अक्टूबर को नामांकन का अंतिम दिन था. आज नामांकन किये गए उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच की गयी. जिसमें कई उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सहीं नहीं पाए जाने पर रद्द कर दिया गया. 

इसी सिलसिले अतरी विधानसभा के उम्मीदवार शैलेन्द्र कुमार का नामांकन रद्द कर दिया गया. इसकी सूचना मिलने के बाद उनके र कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया. जिसमे कई कार्यकर्ता घायल हो गए. वहीँ पुलिस ने उम्मीदवार सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं को  गिरफ्तार कर लिया है. 


उधर पटना से सटे मसौढ़ी विधानसभा 189 क्षेत्र से चुनावी दंगल में उतरे कुल 19 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की गई. जिसमें छह उम्मीदवारों का नामांकन पर्चा त्रुटियों के कारण रद्द कर दिया गया है. इस मामले को लेकर निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि नामांकन पत्रों में पाए गए त्रुटियों के कारण जिन छह उम्मीदवारों का पर्चा रद्द किया गया. 

उसमें रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी परमानंद पासवान, प्लूरल्स पार्टी के सुशील कुमार, वंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी के सरोज देवी, अंबेदकर नेशनल कांग्रेस पार्टी के चांद कुमारी, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के दुखन पासवान और निर्दलीय प्रत्याशी अनंत कुमार शामिल है. स्क्रूटनी के बाद मसौढ़ी विधानसभा चुनाव के दंगल में तेरह प्रत्याशी का नामांकन पत्र सही पाया गया. जिसमें राजद प्रत्याशी रेखा देवी, जदयू प्रत्याशी नूतन पासवान, लोजपा प्रत्याशी परशुराम कुमार, भारतीय सबलोग पार्टी के सरिता पासवान, एनसीपी प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार, भारतीय पंचशील पार्टी प्रत्याशी, रामजी रविदास, बसपा प्रत्याशी रामजी राम शामिल है.

लखीसराय से कमलेश कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News