बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गुजरात में बिहारी पर हो रहे हमले के खिलाफ कटिहार में प्रदर्शन

गुजरात में बिहारी पर हो रहे हमले के खिलाफ कटिहार में प्रदर्शन

Katihar: पिछले कुछ दिनों से गुजरात में बिहार और यूपी में रहने वाले लेागों पर स्थानीय लोगों के द्वारा लगातार हमले किए जा रहे हैं। इस हमले और तनाव के कारण गुजरात से कई बिहार और उत्तरप्रदेश के लोग घर वापस आ गए है। एक अनुमान के आधार पर गुजरात छोड़ने वाले बिहारी एवं यूपी वासियो की संख्या 50 हजार से भी अधिक हो गई है। 

मामले को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन हो रहे है. नवगठित नोटा पार्टी के द्वारा गुजरात में बिहारियों पर होने वाले इन हमलों को लेकर आज कटिहार स्थानीय शहीद चैक पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शनकारी सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे साथ ही गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी और कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकुर को भी शीघ्र बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे। 

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे समरेंद्र कुणाल का कहना था कि अगर जल्द ही इन हमला को नहीं रोका गया तो असम हमले के दौरान होने वाले आंदोलन की तरह एक विशाल आंदोलन किया जाएगा और बिहार में काम करने वाले गुजरात की कंपनी अडानी ग्रुप को बिहार से उखाड़ फेका जाएगा

Suggested News