कोरोना से लड़ने के लिए तैयार है कटिहार रेल अस्पताल, एहतियातन बरती जा रही सावधानी

कोरोना से लड़ने के लिए तैयार है कटिहार रेल अस्पताल, एहतियातन बरती जा रही सावधानी

कटिहार.  देश में एक बार फिर कोरोना की आहट के चर्चा के बीच कटिहार रेल मंडल पूरी तरह से तैयार होने की दावा कर रहा है. बताते चलें पिछली बार कोरोना के समय से ही रेलकर्मी और अधिकारी बहुल कटिहार के रेल अस्पताल में इसे लेकर कई तरह की तैयारी की जा चुकी है. 

एक बार फिर कोरोना को लेकर चर्चा के बीच कटिहार रेल प्रशासन पूरी तरह तैयार होने लगा है. कटिहार रेल अस्पताल की तैयारी पर जानकारी देते हुए एडीआरएम चौधरी विजय कुमार ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट्स से लेकर तमाम व्यवस्था पर मुकम्मल तैयारी है. किसी भी हालत के लिए कटिहार रेल प्रशासन पूरी तरह तैयार है।

हालांकि कोरोना को लेकर देश में या बिहार में किसी प्रकार का अलर्ट नहीं घोषित हुआ है. बावजूद इसके अस्पतालों में इस प्रकार की एहतियात बरती जा रही है. वहीं कोरोना के मामले भी हर दिन बढ़ रहे हैं. 


Find Us on Facebook

Trending News