बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीआरपीएफ की नौकरी छोड़कर अपराध की दुनिया में आया था सतीश शर्मा, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

सीआरपीएफ की नौकरी छोड़कर अपराध की दुनिया में आया था सतीश शर्मा, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

PATNA : बिहार एसटीएफ को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पटना के सगुना मोड़ के पास एसटीएफ ने कुख्यात सतीश शर्मा को गिरफ्तार किया है. सतीश शर्मा सीआरपीएफ में सिपाही की नौकरी छोड़कर अपराधी बना था. पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था. 

दो जिलों की पुलिस को इसकी तलाश थी. सतीश शर्मा पर हत्या और आर्म्स एक्ट के दो अलग-अलग मामले दर्ज हैं. इसके आने की जानकारी एसटीएफ को लगी थी. बताया जा रहा है की गुरुवार को सतीश शर्मा पटना के सगुना मोड़ के पास आया हुआ था. जानकारी मिलने के चंद मिनटों के अंदर ही एसटीएफ ने छापेमारी करके उसे गिरफ्तार कर लिया. 

कौन है सतीश शर्मा 

बताते चलें की सतीश शर्मा शाहपुर थाना के गंगहारा गांव का रहने वाला है. साल 2012 में इसने सीआरपीएफ की नौकरी छोड़ दी थी. शाहपुर थानेदार के मुताबिक गांव आने के बाद इसने आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देना शुरू कर दिया था. इसी साल अगस्त महीने में इसने एक महिला वार्ड पार्षद के बेटे जितेंद्र अस्थाना की गोली मारकर हत्या कर दी थी. तब से ये फरार चल रहा था. इसके ऊपर सारण के सोनपुर थाना में भी हत्या का एक मामला दर्ज है. 


Suggested News