बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आरा के कौशल कुमार विद्यार्थी बने रेल मंत्रालय यात्री सुविधा परामर्श दात्री समिति के सदस्य

आरा के कौशल कुमार विद्यार्थी बने रेल मंत्रालय यात्री सुविधा परामर्श दात्री समिति के सदस्य

ARA : भोजपुर जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं बक्सर लोकसभा के प्रभारी कौशल कुमार विद्यार्थी को रेल मंत्रालय भारत सरकार के यात्री सुविधा परामर्श दात्री समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है. पूरे भारत से कुल 12 लोगों को इसका सदस्य मनोनीत किया गया है. कौशल कुमार विद्यार्थी बिहार के इकलौते सदस्य  हैं जिनको रेल मंत्री पियूष गोयल के अनुशंसा पर यात्री सुविधा परामर्श दात्री समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है. 


बता दें कि कौशल कुमार विद्यार्थी मूल रूप से भोजपुर जिले के अगियाव प्रखंड के खोपरा गांव के रहने वाले हैं. वे छात्र जीवन से ही एक कर्मठ एवं जुझारू भाजपा के कार्यकर्ता रहे हैं. विद्यार्थी परिषद से अपने राजनीति की शुरुआत करने वाले इस नेता ने अपने काम की बदौलत एक अलग पहचान बनाई है. जहां गुजरात विधानसभा चुनाव में इन्होंने अपने मेहनत की बदौलत 5 सीटों पर अपना उम्मीदवार को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई वहीं पार्टी ने इनकी कर्मठता को देखते हुए बक्सर लोकसभा का प्रभारी भी बना दिया है. इनको इसका सदस्य बनाए जाने पर पूरे जिले में खुशी का माहौल है और सभी लोगों ने इनको एवं रेल मंत्री को बधाई भी दिया.

Suggested News