खगड़िया में अपराधियों ने दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी

KHAGARIA : बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार की सुबह दो युवक को गोली मार दी. घटना जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के शर्मा टोला तेमथा करारी का है. जहां अपराधियों ने वार्ड नंबर 2 में दो लोगों को निशाना बनाकर गोली चलाई. इसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. वारदात को किस वजह से अंजाम दिया गया. पुलिस इसकी जांच में जुट गई है. घटना गुरुवार की तड़के सुबह 2-3 बजे की आस पास की बतलाई जा रही है. मृतक जगदेव शर्मा का पुत्र नकुल शर्मा बताया जा रहा है. वहीं गंभीर रूप से घायल युवक स्वर्गीय नागो शर्मा का पुत्र मृत्युजंय कुमार बताया जा रहा है. घायल को आनन फानन में परबत्ता पीएचसी लाया गया.
जहां प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही परबत्ता पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. परबत्ता थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया की जांच की जा रही है. बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. जल्द ही हत्यारा सलाखों के पीछे होगा.
खगड़िया से अनिश कुमार की रिपोर्ट